फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद परीक्षा निरस्त किए जाने, पिटकुल और यूपीसीएल में रद्द हुई जेई भर्ती परीक्षा 100 दिनों के भीतर दोबारा कराए जाने जैसी छह सूत्री मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलित बेरोजगारों ने सरकार, शासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपनी डिग्रियों की प्रति को आग को हवाले कर दिया। बेरोजगारों के इस कदम से धरना स्थल पर अफरा तफरी का भी माहौल रहा।
दूसरी ओर आंदोलित बेरोजगारोें का परेड मैदान में धरना चौथे दिन भी जारी रहा। बेरोजगारों ने सरकार, मुख्यमंत्री, वन मंत्री, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अध्यक्ष, सचिव व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ नारेबाजी की।